कांग्रेस नेता की फिसली जुबान, राहुल गांधी को बताया ‘शहीद’

0
राहुल गांधी
फाइल फोटो

कई बार देखा गया है कि नेताओं की भाषण देते समय जुबान फिसल जाती है। वो कहना कुछ चाहते हैं और मुंह से निकल कुछ और जाता है। ऐसा ही मामला एक सार्वजनिक सभा में देखने को मिला जब एक नेता ने राहुल गांधी को शहीद बता दिया।

 

सार्वजनिक सभा में जोश में बोलते हुए नेता ने कहा कि देश के वास्ते राजीव गांधी शहीद हो गए। राहुल गांधी जी शहीद हो गए, और भी कई नेता शहीद हो गए।

इसे भी पढ़िए :  कॉमन सिविल कोड कानून बनाना सरकार का कर्तव्य

 
इतना सुनने के बाद जनता में बैठे हुए एक व्यक्ति ने नेता की गलती सही करते हुए कहा कि राहुल गांधी तो जिन्दा है। इसके बाद नेता ने फौरन माफी मांग ली।

इसे भी पढ़िए :  BJP सरकार के 3 साल का रिपोर्टकार्ड: कई मोर्चों पर फेल होने के बावजूद 60% जनता PM मोदी के साथ

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद वायरल हो गया। हालांकि ‘कोबरापोस्ट’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि ये सभा कहां आयोजित हो रही थी और भाषण देने वाला नेता कौन है।

 

हालांकि गत सप्ताह मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग में मारे 6 किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
हालांकि, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब प्रशासन ने उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत दे दी तो उन्होंने जमानत लेना स्वीकार कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद पहुंचे राहुल गांधी को दलित महिला ने दिया शादी का प्रस्ताव, देखें वीडियो