काले धन के बाद अब सोने पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे पीएम मोदी?

0
सोना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

काले धन पर काल बने मोदी अब सोना रखने वालों की नींद उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट आई जिसमें अंदेशा जताया गया। हालांकि वित्त मंत्रालय इस रिपोर्ट पर कुछ भी कहने से कतरा रहा है। पिछले सप्ताह सोने सुलगने लगा था। इसकी कीमत दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया क्योंकि जूलरों ने इस डर में सोने का भंडार बढ़ाना शुरू कर दिया कि मोदी सरकार घरेलू काले धन के खिलाफ लड़ाई के क्रम में नोटबंदी के बाद कहीं सोने के आयात पर कहीं रोक न लगा दे।

इसे भी पढ़िए :  आओ मिलकर वायु सेना को करें सलाम, आज है 84वां वायु सेना दिवस

बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार है। बताया जाता है कि इसके सालाना 1,000 टन की मांग की एक तिहाई के लिए पेमेंट ब्लैक मनी से होता है। सरकार उस धन को काला मानती है जिसपर टैक्स नहीं चुकाया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि नोटबंदी से नकदी आधारित सोने की तस्करी बाधित हो चुकी है। नकदी की कमी और कीमतें घटने से इस तिमाही में स्क्रैप गोल्ड की आपूर्ति भी आधी रह जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  गणतंत्र दिवसः PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ राजपथ पर की चहलकदमी, जनता का किया अभिवादन

बाकी खबर अगले पेज पर 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse