वहीं, राजनीतिक विरोधियों और नोटबंदी की मुखालफत करने वालों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विरोधियों को इस बात का दर्द नहीं है कि नोटबंदी लागू करने के लिए सरकार ने तैयारी नहीं की, बल्कि वो इसलिए परेशान हैं क्योंकि उन्हें तैयारी (काले धन को पाक साफ बनाने) का मौका नहीं मिला। एक पुस्तक विमोचन समारोह में पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग यह कहकर आलोचना कर रहे हैं कि सरकार पर्याप्त तैयारी नहीं की। मुझे लगता है कि मुद्दा यह नहीं है कि सरकार ने उचित तैयारी नहीं की, बल्कि ऐसे लोगों का असली दर्द इस बात का है कि सरकार ने उन्हें किसी तैयारी का मौका नहीं दिया।’
मोदी ने जोर देकर कहा, ‘अगर इन लोगों को तैयारी के लिए 72 घंटे भी मिल जाते तो वह मेरी प्रशंसा में कहते- वाह! मोदी जैसा कोई नहीं।’ प्रधानमंत्री का यह बयान संसद में इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ ठनी रार के बीच आया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा था कि नोटबंदी को संगठित लूट करार देते हुए सरकार की बड़ी असफलता करार दी।