आखिर ऐसा क्या हुआ जो हेजल कीच को करना पड़ रहा है अपने पति युवराज सिंह का पीछा…

0
हैजल कीच

इन दिनों भारतीय टीम के युवराज सिंह वेस्‍टइंडीज दौरे पर है, जहां उनके साथ उनकी पत्नी हैजल कीच भी साथ है। लेकिन वहां ऐसा क्या हुआ कि एक साल पहले ही युवराज सिंह से शादी करने वाली पत्‍नी हेजल कीच अपने पति का पीछा करती नजर आई हैं। पीछे करती पत्‍नी जैसे ही पति युवराज के पास पहुंची तो युवराज ने अपनी ही पत्‍नी से कह दिया कि ‘आपका यहां आना माना है।’ नहीं, युवराज और हेजल में कोई झगड़ा नहीं हुआ है बल्कि हेजल युवराज के साथ मस्‍ती कर रही थीं और युवराज ने भी अपनी पत्‍नी के इस अंदाज का उन्‍हीं की स्‍टाइल में जवाब दिया। युवराज और हेजल ने लंबे रिश्‍ते के बाद पिछले साल दिसंबर में शादी की थी।

इसे भी पढ़िए :  2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज का पहला शतक, वनडे में बनाया अपना उच्चतम स्कोर

दरअसल हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हेजल पति युवराज का पीछा करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो खुद हेलज ने बनाया है और वह इसमें आपने आप को ‘स्‍टेसी स्‍टॉकर’ (स्‍टेसी नाम की पीछा करने वाली युवती) बता रही हैं। इस वीडियो के कैप्‍शन में हेजल ने लिखा है, ‘ आज एक नया दोस्‍त बनाया युवराज सिंह। वह हैंडसम हैं। लोगों का पीछा करने वाली स्‍टेसी ने आज कई दोस्‍त बनाए।’ वीडियो में हेजल स्‍टेसी बन कर धीरे-धीरे युवराज के पास पहुंचती हैं और युवराज को देखकर ‘हाय’ कहती हैं। हेजल जैसे ही उस कमरे में पहुंचीं, जहां युवराज बैठे हैं, वह उन्‍हें देख कर काफी एक्‍साइटेड हो जाते हैं। हेजल के इस स्‍टेसी वाले अवतार को देख युवराज भी उसी अंदाज में उनसे कहते हैं, “एबनॉर्मल लोगों को यहां आने की इजाजत नहीं है।” जिस पर हेजल का जवाब आता है कि हम दोस्त हैं ना।

इसे भी पढ़िए :  अपने होठों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा
Source: NDTV Khabar