आईफोन ने पहुंचाया अस्पताल

0

ऑस्ट्रेलिया : अगर आप अपना आईफोन मोबाइल फोन जेब में रखते हैं तो हो जाईए सावधान! जी हां हाल ही में सिडनी के एक आदमी की जेब में रखे मोबाइल में उस वक्त ब्लास्ट हो गया, जब वह अपनी माउनटेन बाईक चला रहा था। उसने अपना आईफोन पीछे वाली जेब में रखा था। माउनटेन बाईक चलाते दौरान वह अचानक गिर गए, जिससे उन्हें मामूली खरोंचे आई। कुछ देर बाद, जब वह खड़े हुए तभी उस शख्स ने नोटिस किया की उसके पीछे से धुआं आ रहा था और उससे जलन सी महसूस हुई। और जैसे ही उन्होंने पीछे देखा तो मालूम हुआ जिस जेब में आईफोन था वह जल गयी है जिसमें उसका पैर भी बुरी तरह झुलस गया।

इसे भी पढ़िए :  ये है कलयुग की सूर्पणखा, जानिए क्यों

i phone

Source

बहरहाल ये कोई पहली घटना नहीं है जिस में मोबाइल फोन से किसी को चोट आई हो, इस से पहले भी कई बार मोबाइल फोन से होने वाले दुर्घटनाओं की खबरे सामने आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  अपने बच्चे को स्कूल में बेहोश होने से बचाना चाहते हैं तो अपनाइये ये उपाय

man burnt

Source