त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है। देवी पूजन के बाद दशहरा फ़िर करवा चौथ और इसके बाद दीवाली आपका इंतजार कर रहे हैं । जिसको लेकर लोगों ने अपने घरों के साथ – साथ अपने आप को भी सवारना शुरु कर दिया है।
हमारी स्किन को एक खास देखभाल की जरूरत हमेशा रहती है।वहीं जब मौसम त्योहारों का हो तो देखभाल कुछ और बढ़ जाती है । तो ऐसे में भला आप अपनी स्किन को नज़र अंदाज कैसे कर सकते हैं। जी हां, करवा चौथ, दीवाली के लिए आप अभी से कुछ तैयारी करेंगे, तभी तो दीवाली के दीपों की तरह चमक पाएंगे । महिलाओं का मतलब सौंदर्य , हम अपने घर की साज सजा के साथ अपने आप को भी सवार रहे है । ऐसे में दुकानदार भी कपड़ों से लेकर ब्यूटी प्रोट्क्ट के ख़ास ऑफ़र निकाल रहे है । वक्त का साथ – साथ सुंदरता के नजरिया भी बदलता जा रहा है । ब्यूटी के साथ – साथ अपनी स्किन के लिए ख़ास एहतियात बरत रहे है ।
इस बार करवा चौथ 19 अक्तूबर को है। महिलाएं इसको लेकर खासी उत्साहित हैं। दुकानदारों और शोरूम संचालकों ने भी त्योहारों को देखते हुए नई-नई वैरायटी लाना शुरू कर दिया है।
वीडियो देखिए और जानिए त्योहारों के सीज़न में कैसे अपनी त्वचा की करें देखभाल और पाएं दमकता निखार, डॉ. गीतिका मित्तल से लें ये जरूरी टिप्स