भोपाल के होशंगाबाद के पंचमढ़ी जंगल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी करीब 300 सांपों को एकसाथ जंगल में छोड़ देता है। वीडियो में नज़र आ रहे ये सांप इस आदमी ने लोगों के घरों से पकड़े हैं जिन्हें इकट्ठा करके एक बोरे में बंद किया और उन्हें जंगल में ऐसी जगह छोड़ा जिसके आस पास कोई नहीं था। सांप पकड़ने वाले इस आदमी का नाम सलेम खान है, इन्होने बताया कि मैंने क्योंकि सांप ठंडे में रहते हैं इसलिए उनके अनुकूल तापमान को सोचकर शाम को जब मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है, तब ज़मीन पर छोड़ा, अगर वातावरण गरम होगा तो इन्हें दिक्कत हो सकती है।
देखें यह वीडियो