नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो की निष्पक्षता पर सवाल करते हुए जेएनयू छात्रसंघ नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार(1 नवंबर) को आरएसएस पर निशाना साधा तथा कहा कि ‘‘अगर मुल्क को बचाना है तो यहां से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भगाना होगा।’’
जालंधर में ‘गदरी बाबेयां दा मेला’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘देश को बचाने के लिए संघ को यहां से भगाना होगा। जबतक मुल्क से संघ को नहीं भगाया जाता तबतक यहां शांति नहीं हो सकती।’’
जेएनयू के एक अन्य छात्र नेता उमर खालिद ने आरोप लगाया कि ‘‘सोची समझी साजिश के तहत देश का संघीकरण किया जा रहा है। हर महत्वपूर्ण स्थानों पर संघ के लोगों को बैठाया जा रहा है, संघ की मंशा 2025 तक देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की है।’’
कन्हैया ने कहा कि ‘‘भोपाल मुठभेड कांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो निष्पक्ष एजेंसी नहीं है। जब भाजपा विपक्ष में थी तो सीबीआई पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगाती रहती थी और अब कांग्रेस कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि भोपाल कारा से कैदियों के भागने और उनके मुठभेड की कहानी अविश्वसनीय लगती है इसलिए इसकी न्यायिक जांच करायी जानी चाहिए ताकि सचाई सामने आ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बढे हैं।
कन्हैया ने कहा कि ‘‘..जो जहां अल्पसंख्यक हैं वहां उन पर अत्याचार हो रहा है और यह भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हो रहा है।’’ कन्हैया ने सर्जिकल स्ट्राइक से चुनावी फायदा लेने का सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सेना देश का गौरव है।