विराट ने लगाया 100 करोड़ का शॉट, बनें सबसे खास

0
विराट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विराट कोहली किसी एक ही ब्रैंड के साथ 100 करोड़ का अनुबंध करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने एक लाइफस्टाइल ब्रैंड के साथ आठ साल की डील साइन की है। यह डील करीब 110 करोड़ रुपये की डील साइन की है। कोहली अब जमैका के सुपरस्टार धावकों उसैन बोल्ट और असाफा पॉवेल व फुटबॉलर थीरी हेनरी और ऑलिवर गिराउड व अन्य बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस लड़के के साथ सेक्स करने के लिए इसके घर पहुंचे 1100 लोग

आठ साल की यह डील शायद 28 साल के इस क्रिकेटर के साथ उसके पूरे करियर में जुड़ी रहेगी। इसमें कोहली को एक तयशुदा रकम के साथ-साथ रॉयल्टी भी मिलेगी। यह सब ब्रैंड के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। कोहली अब इस जर्मन कंपनी के साथ खेल और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके लिए उन्हें हर साल करीब 12 से 14 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस रकम को तयशुदा रकम में रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  पर्दे पर सुपरहिट हुई  'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ , बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया

कोहली ने बताया, ‘इस कंपनी के साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं और मुझे इसके साथ जुड़कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए न केवल आज के सितारे उसैन बोल्ट हैं बल्कि पहले भी इसके साथ पेले, मैराडोना और अन्य कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं।’ सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी 100 करोड़ रुपये का अनुबंध कर चुके हैं लेकिन यह किसी एक कंपनी के लिए नहीं था। उन्होंने मल्टीपल एजेंसियों के जरिये यह अनुबंध किया था।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: 500वें टेस्ट मैच के मौके पर एकसाथ दिखे टीम इंडिया के 'एवरग्रीन' कप्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse