यूपी में सपा की बनेगी सरकार, अखिलेश बनेंगे सीएम और मंत्री बनेंगे शिवपाल- मुलायम

0
शिवपाल

यूपी में तीसरे चरण के मतदान के तहत वोट देने के लिए मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आए। वोट डालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सपा मुखिया ने कहा,”समाजवादी पार्टी पूरे बहुमत से जीतेगी और अखिलेश फिर से मुख्‍यमंत्री बनेंगे।” पार्टी कलह पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुलायम ने कहा, ”अखिलेश यादव ही सीएम बनेंगे और शिवपाल यादव उनकी सरकार में मंत्री बनेंगे।”

इसके साथ ही मुलायम ने एक और बड़ी बात कही। वोट देर बाहर आए मुलायम सिंह यादव ने कहा, “पूरे प्रदेश में बहुमत की सरकार बनेगी, हम अकेले दम पर सरकार बना रहे हैं।” मुलायम ने कांग्रेस का नाम लेने से आज भी परहेज़ किया।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी, माफ हुआ 5 लाख तक के लोन पर ब्याज

मुलायम के इस बयान पर कांग्रस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, “ये नेता जी की अपनी सोच है, हमारा गठबंधन अखिलेश यादव के साथ है. अखिलेश यादव ही अभी सपा के नेता हैं।”

वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। अब साइकिल के हैंडिल पर कांग्रेस का हाथ है, जिससे साइकिल की रफ्तार और तेज हो गयी है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश पर लगाया बहुत बड़ा इल्जाम, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने कहा कि अखिलेश मेरा बड़ा बेटा है, सौतेला नहीं। अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें हैं। जब कोई अखिलेश को मेरा सौतेला बेटा कहता है तो बहुत तकलीफ होती है। हम यही चाहते हैं कि दोनों भाई मिलजुल कर रहें।

इसे भी पढ़िए :  महंगे सिलिंडर पर पीएम मोदी से डिंपल यादव ने पूछा ये सवाल...

गौरतलब है कि सपा में पारिवारिक जारी कलह के दिनों में मुलायम ने कहा था कि अखिलेश सीएम पद का चेहरा नहीं हैं। विधायक दल मिलकर अपना नेता चुनेंगे। मुलायम के बयान पर राजनीतिक एक्सपर्ट ने बताया कि सपा परिवार में कुछ ना कुछ मनमुटाव तो अभी भी है। लेकिन वोटिंग का दिन होने की वजह से गलत मैसेज ना जाए इसलिए पूरा परिवार सधी हुई बातें कर रहा है।