फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई है जिससे अक्षय कुमार दुखी हैं और अपने फैंस से पायरेसी के खिलाफ लड़ने में मदद चाहते हैं। उन्होंने फैंस से ट्वीट करके कहा है कि वे पायरेसी का विरोध करें। फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के पास एक पेन ड्राइव में अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म की पूरी कॉपी मौजूद है। खबर के मुताबिक रेमो की बिल्डिंग के जिम ट्रेनर उनके पास आए और बोले कि उनके पास एक पेन ड्राइव में टॉयलेट एक प्रेम कथा का फर्स्ट हाफ है।