Happy Birthday मनोज कुमार

0
manoj kumar
Happy Birthday मनोज कुमार

‘भारत का रहने वाला हूं…भारत की बात सुनाता हूं’ जी हा  देशभक्ति से लबरेज़ फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर मनोज कुमार आज 80 साल के हो गए। 24 जुलाई को 1937 को एबटाबाद में जन्में मनोज कुमार ने अपनी सौम्य और सशक्त अभिनय शैली से एक अमिट पहचान बनायी। ज़्यादातर फ़िल्मों में उनके किरदार का नाम भारत था, इस वजह से लोग उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहने लगे। मनोज कुमार ने देश प्रेम की भावनाओं को केंद्र में रख कर भी एक से बढ़कर एक फ़िल्में बनायीं। ‘शहीद’, ‘उपकार’, पूरब और पश्चिम’ से शुरू हुआ उनका सफ़र ‘क्रांति’ तक लगातार जारी रहा। उनकी फ़िल्मों ने आम दर्शकों में देश प्रेम का ऐसा जज़्बा जगाया कि देशभक्ति को केंद्र में रखकर और भी फ़िल्मकार फ़िल्में बनाने लगे। मनोज कुमार की फ़िल्में देख कर आपको यक़ीनन भारत से प्यार हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड को तगड़ा झटका! इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रिबूट' रिलीज से पहले लीक

Click here to read more>>
Source: News world India