सदन में वीडियो बनाने को लेकर लोकसभा स्पीकर ने अनुराग ठाकुर को दी वॉर्निंग

0
अनुराग ठाकुर

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर संसद में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डंग करने को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। इसके लिए विपक्षी सदस्यों ने अनुराग पर कार्रवाई की मांग की। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इससे विपक्ष ने हंगामा किया और सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस मामले पर आज अनुराग ठाकुर ने संसद में स्पष्टीकरण भी दिया। अनुराग ठाकुर ने इस बात पर खेद व्यक्त किया। लेकिन लोकसभा स्पीकर को उनकी हरकत खेद व्यक्त करने से कहीं ज्यादा लगी, इसलिए उन्होंने बीजेपी सांसद को कहा कि आपको वॉर्निंग दी जाती है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति कोविंद के भाषण में बापू से दीनदयाल उपाध्याय की तुलना करने पर राज्यसभा में हंगामा

लोकसभा में भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर की गई हत्या की हालिया घटनाओं पर सदन में बहस के दौरान हंगामे के बीच अनुराग कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे।

वेणुगोपाल ने कहा कि हम सदन की कार्यवाहियों की गरिमा के संरक्षण के लिए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध करते हैं। भाजपा के अपने प्रचंड बहुमत का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस जन महत्व के मुद्दों को उठाने से नहीं रूकने वाली। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भी मामले का जिक्र किया और अनुराग के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोल रहे है मोदी, आप भी देखिए LIVE

आज इस मुद्दे पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सांसदों से कहा कि जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था। उन्होंने इस मुद्दे पर अनुराग ठाकुर को सफाई देने को कहा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके हाथ में मोबाइल होने से अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वो इसके लिए खेद प्रकट करते हैं लेकिन लोकसभा की कार्यवाही तो वैसे भी लाइव होती है। इसके बाद सुमित्रा महाजन ने अनुराग ठाकुर को वॉर्निंग दी कि भविष्य में ऐसी कोई हरकत व न करें।

इसे भी पढ़िए :  बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़के पाक क्रिकेटर, कहा...

Source: Aaj tak