नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में पिछले ढाई साल से सलाखों में कैद स्वंयभू संत आसाराम अब भी अपनी अश्लील हरकतों से बाज नहीं आ रहे, आसाराम को कुछ दिन पहले की इलाज के लिए जोधपुर से दिल्ली लाया गया था। लेकिन लगता है कि जगत बापू की उपाधि से मशहूर आसाराम को विवादों में रहने की आदत पड़ गई है। एक बार फिर अपनी अश्लील और अभद्र भाषा को लेकर आसाराम चर्चा का मुद्दा बने हैं। इस बार आसाराम ने अस्पताल की नर्स पर जो कमेट किया वो बेहद ही घिनौना है।
एक अखबार के हवाले से खबर मिली है कि आसाराम की चिकित्सकीय जांच से पहले उन्हें नाश्ता करवाया गया था। ऐसे में एक नर्स उनके लिए बटर और ब्रेड लेकर आ गई थी। जब आसाराम ने उसे देखा तो वे रह न पाए और उनके मुंह से निकल ही गया कि तुम तो खुद ही मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की जरूरत ही क्या है। तुम जरूर कश्मीर की होगी। तुम्हारे गाल सेब जैसे लाल हैं।
जब नर्स ने यह सुना तो वह झेंप गई। आसाराम चिकित्सकों से कहते रहे कि वह 80 वर्ष का हो गया है और उसे बुढ़ापा आ गया है। डाॅक्टर साहब मेरा इलाज करवा दो उन्होंने कहा कि मुझे पहले जैसा जवान बना दो। आसाराम अब काफी कमजोर हो गए हैं। अब वह अधिकारियों को वीडियोग्राफी करवाने से इन्कार कर रहे हैं।
कोबरापोस्ट इस खबर की पुष्टि नहीं करता, ये खबर एक अखबार के हवाले से है, इसके अलावा दैैनिक भास्कर, न्यूज़ ट्रैक और इन खबर पोर्टल ने इसे उठाया है, लिहाजा हमने भी एक जिम्मेदार पत्रकार की तरह आपतक ये खबर पहुंचा दी है।
अगले स्लाइड में देखिए आसाराम के विवादों से जुड़े वीडियो, कब-कब मीडिया ने खोली आसारम की पोल