एम्स ने गरीब मरीजों को तोहफा दिया है। एम्स की ओर से जारी बयान के अनुसार एम्स में 500 रुपए से कम की कीमत वाले टेस्ट मुफ्त में होंगे। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। एम्स प्रशाशन की ओर से ये प्रस्ताव जल्दी ही स्वास्थय मंत्रालय को भेजा दिया जाएगा। एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने बताया कि 500 रुपये से कम के टेस्ट अगर मुफ्त हो जाते हैं तो ऐसे में इसकी भरपाई प्राइवेट वार्ड की फीस बढ़ाकर की जाएगी।
इसको लेकर एम्स ने जून में 15 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई थी। जो मरीजों को आने वाली परेशानियों के बारे में लगातार बैठक कर रही थी। बैठक में सामने आया था कि मरीजों को इलाज से पहले टेस्ट कराने के लिए पैसा जमा करने में घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कत होती थी। इस प्रस्ताव के पास होने के बाद एम्स में ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट कराने के लिए आपको पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे।