Sarahah एप का कर रहे हैं इस्तेमाल, तो हो जाए सावधान

0
Sarahah एप (फ़ाइल पिक्चर)

इन दिनों Sarahah एप काफी तेजी से  मशहूर हो रहा हैं, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के बाद अब यूजर Sarahah की ओर काफी तेजी से  आकर्षित हो रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक में जहां देखो सिर्फ Sarahah के मैसेज ही नजर आ रहे हैं। लगभग हर कोई Sarahah का इस्तेमाल कर रहा है, और अपने आस-पास के लोगों को गुमनाम मैसेज भेज रहा है।  इसके साथ ही एक और मैसेज जो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लिंक www.sarahahexposed.com को शेयर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया का पहला 8 जीबी रैम वाला Asus ZenFone AR हुआ लॉन्च, 23 एमपी रियर कैमरा से है लैस, जानें सारे फीचर्स

ऐसे मैसेज में आपको Sarahah एप में संदेश भेजने वाले के बारे में बताने का दावा किया जा रहा है।इस लिंक को भूल कर भी क्लिक ना करें क्योंकि यह एक फेक लिंक है। लिंक पर क्लिक करने पर यह आपको वेबसाइट में पहुंचाता है। जब आप ऐसी वेबसाइट्स पर जाते हैं, तो वो आपसे यूजरनेम पूछता है, और फिर आप किसी तरह के सर्वे पर क्लिक करते हैं, जो कि बदले में कुछ भी नहीं देकर पैसा बनाने का एक तरीका है। Sarahah ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अंकाउट के जरिए इस फेक लिंक के बारे में जानकारी दी है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran