पाकिस्तान की एक एंटी-टेरेरिज्म अदालत ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी और लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी और साथ ही सात अन्य आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि साथ 2008 में इस भारत की सरज़मीं पर इस खौफनाक आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। 10 खूंखार आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था जिनमें से 9 आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था जबकि अजमल आमिर कसाब नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसे कानून के तहत फांसी पर लटकाया गया।