करांची में पिज्जा बनाते दिखा विराट कोहली का हमशक्ल, इस भारतीय क्रिकेटर का है फैन

0

अक्सर आपने फिल्मों मे एक जैसी शक्ल वाले यानी हमशक्ल देखे होंगे। लेकिन में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का हमशक्ल पाकिस्तान के करांची के डोमिनोज में पिज्जा बनाते हुए नजर आया है। फिर क्या था लोग भी उसे देखकर हैरान रह गए और देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल हो गया।

 

कई लोगों ने तो यह भी पूछा था कि क्या कोहली भारतीय टीम छोड़कर पाकिस्तान आकर तो काम नहीं करने लग गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों के लिए एक आशचर्य का विषय बना। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा मिली थी और स्थानीय मीडिया पिज्जा आउटलेट के चक्कर लगाने लगे थे। विराट के इस हमशक्ल का नाम है सोहेल सिद्दीकी, जो पिछले दिनों एक पारिवारिक समारोह में शरीक होने उत्तर प्रदेश आए थे।

इसे भी पढ़िए :  भारत पाक के बीच अब ‘डांसिग गर्ल’ को लेकर झगड़ा

 

यहां टाइम्स अॉफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं अकाउंट्स देखता हूं पर उस दिन मैं पिज्जा बना रहा था। मुझे पता नहीं किसने मेरा वीडियो बनाया। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कई मीडियाकर्मी पिज्जा आउटलेट के बाहर जमा हो गए थे। मुझे उनसे बात करने की इजाजत भी मिल गई थी। मैं अब वहां काम नहीं करता। मैं काम करता हूं, ताकि मैं अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठा सकूं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में कॉमेडी नहीं करेंगे राजू श्रीवास्तव , कैंसल किया कराची में अपना शो

 

विराट की तरह दिखने वाले सोहेल के फेवरेट क्रिकेटर खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने कहा, जब मैं क्रिकेट खेलता था, तो मेरे दोस्त मुझे विराट बुलाते थे। मैं क्रिकेट छोड़कर काम करने लगा। लेकिन तब भी क्रिकेट मेरा पसंदीदा स्पोर्ट है और मुझे भारत और पाकिस्तान दोनों से प्यार है। उन्होंने कहा, धोनी मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं। सोहेल का पिज्जा बनाते हुए वीडियो फेसबुक पर करांची में रहने वाले मुस्तफा सोहेल नाम के एक यूजर के अकाउंट से अपलोड हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच करेगी सीबीआई