भारतीय सेना में हुई सैनिकों की कमी

0
force
भारतीय सेना में हुई सैनिकों की कमी

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में 50,000 के आसपास थल सैनिकों की कमी है। भारतीय सेना में 25,472 संयुक्त कमान अधिकारियों और अन्य रैंक के अधिकारियों की कमी है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा कमी सेना की कुल क्षमता का बहुत कम है। भारतीय सेना में लगभग 14 लाख सक्रिय जवान हैं। वायुसेना में, 13,383 वायुसैनिकों की कमी है, जबकि नौसेना में 13,785 नौसैनिकों की और आवश्यकता है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का बड़ा हमला कहा, मोदी जी गुस्से में हैं, सरकार मुझे मरवा भी सकती है, देखें वीडियो

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK