बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरूण धवन अभी अपने पिता की फिल्म जुड़वा 2 में व्यस्त हैं। वरुण धवन ने पॉडकास्ट नोफिल्टर नेहा में यह कह कर सबको चौंका दिया की उन्हें लड़कियों से फ्लर्ट करने नहीं आता। वरूण को यह घटिया काम लगता हैं।
वरुण का यह मानना है कि लड़कियों पर ‘रिवर्स साइकॉलजी’ काम करती है। वरुण ने कहा, ‘लड़की को जितना भाव दोगे वह उतना दूर भागेगी, जितना कम भाव दोगे उतना पास आएगी। जैसे स्कूल के टाइम में गर्लफ्रेंड होती थी, मैं उस वक्त लड़कियों के पीछे भागता था। मुझे लगता है कि उनके ऊपर रिवर्स साइकॉलजी का बहुत असर पड़ता है। मुझे यह भी लगता है कि अगर कोई वास्तव में आपके साथ रहना चाहता है तो आपको इतनी कोशिश करनी ही नहीं पड़े।