गिलानी के करीबी देविंदर ने पाकिस्तान को भेजी खुफिया जानकारी : एनआईए

0
geelani-aide-devinder-singh
गिलानी के करीबी देविंदर ने पाकिस्तान को भेजी खुफिया जानकारी : एनआईए

आतंकी फंडिंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच पड़ताल में  हुर्रियत के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार की मुसीबत बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं| गिलानी ही नहीं, उसके बेटे दामाद भी बुरी तरह घिर गए हैं। गिलानी के बेटे को दिल्ली तलब किया गया था लेकिन खराब तबीयत का हवाला देकर वो नहीं आया। एनआईए ने गिलानी के करीबी देविंदर सिंह बहल को लेकर बड़ा दावा किया हैं, बहल कथित रूप से पाकिस्तान के उच्चायोग के संपर्क में था। बहल ने भारतीय सैनिकों के मूवमेंट जैसी खुफिया सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी ‘आईएसआई’ के साथ साझा की हैं। यही नही इस के पीछे एक शक्स ‘नईम गिलानी’ का भी हाथ हैं |

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट के आदेश के बाद स्कॉर्पीन पनडुब्बी का और डाटा प्रकाशित नहीं करेगा ऑस्ट्रलियाई अखबार

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran