IT की रेड पर कांग्रेस का हल्ला बोल, बीजेपी कर रही डर्टी ट्रिक्स का इस्तेमाल
Click here to read more>>
Source: NBT
बेंगलूरू में गुजरात कांग्रेस के 44 विधायकों के ठहरने वाले रिजॉर्ट पर छापेमारी का कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी डर्टी ट्रिक्स का इस्तेमाल कर हर हाल में राज्यसभा सीट जीतना चाहती है। सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई। पर बीजेपी की सारी कोशिशें जब विफल रही, तो बीजेपी सरकार अब रिजॉर्ट पर ही आईटी डिपार्टमेंट से छापेमारी करा रही है।
गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा के लिए 8 अगस्त को चुनाव होने हैं। इनमें कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल उम्मीदवार हैं। लेकिन चुनाव के पहले कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। इससे पटेल के चुनाव पर असर पड़ सकता था। इसलिए कांग्रेस ने 28 जुलाई को अपने सभी 44 विधायकों को बेंगलुरु भेज दिया था।

