जब लोकसभा स्पीकर की पार्टी में नहीं मिला नॉन-वेज, तब TMC सांसद ने किया ये ट्वीट

0
लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के सम्मान में 2 अगस्त की रात बिदाई समारोह का आयोजन कराया। बिदाई समारोह में संसद के सभी मंत्रियों और विपक्षी नेताओं के लिए खास डिनर का इंतजाम किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। लेकिन इस डिनर आयोजन को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है। दरअसल डिनर में खाने के लिए सिर्फ शाकाहारी खाना बनवाया गया था। सम्मान समारोह में सभी ने वेज खाने का लुत्फ उठाया, क्योंकि नॉन-वेज खाने का इंतजाम किया ही नहीं गया था।

इसे भी पढ़िए :  नारद स्टिंग मामले में होगी सीबीआई जांच ! तृणमूल कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलेें

इस बात की जानकारी टीएमसी सांसद डेरिक ओ ब्रायन ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि खाने के लिए सिर्फ वेज खाना ही था और वह घर जाकर मछली खाएंगे। ब्रायन ने ट्वीटकर लिखा, “लोकसभ स्पीकर की ओर से उप-राष्ट्रपति के सम्मान में डिनर के आयोजन में मौजूद हूं। सभी मंत्री, विपक्षी नेता भी मौजूद हैं। खाने में सिर्फ वेज! घर पहुंच कर फिश करी खाऊंगा।”

इसे भी पढ़िए :  खराब खाने की शिकायत करने वाला BSF जवान तेजबहादुर रहस्यमय हालात में गायब, हाईकोर्ट पहुंचा परिवार
Source: Jansatta