संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में गुरुवार को चर्चा के दौरान जदयू नेता शरद यादव बोले कि आज के समय में चीन की ओर से जो बयान आते हैं तो काफी तकलीफ होती है। हमारे देश की जनता अगर मजबूत होगी, तो ही हमारी सेना भी मजबूत होगी। हमने पिछले 70 वर्षों में अपनी जनता को मजबूत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चीन में हर कोई इस मुद्दे पर एक है, लेकिन हमारा देश अपनी ही दिक्कतों से जूझ रहा है। देश में किसान मर रहा है, सभी की अपनी अलग-अलग समस्या है. शरद यादव ने कहा कि 1971 में भारतीय सेना ने अकेले दम पर युद्ध लड़ा, लेकिन इंदिरा गांधी जी की चतुराई भी काफी काम आई थी।
शरद यादव ने कहा कि हमनें 1974 में सिक्किम भी ले लिया और किसी को पता ही नहीं लिया। उन्होंने कहा कि चीन अगर धमकाता है तो उसपर गुस्सा नहीं आता है बल्कि अपने पर गुस्सा आता है। अगर हम ही मजबूत होते तो श्रीलंका हमारे पास से नहीं जाता। उन्होंने कहा कि हमारे देश को अच्छा विदेश मंत्री मिला है, लेकिन उसका अच्छा इस्तेमाल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आप हरिया की तरह काम कर रही हैं, लेकिन कक्का कोई और है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आपके साथ है, अगर जरुरत पड़ी तो हम हाथ-पैर से भी लड़ने को तैयार हैं।