राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक का कहना है कि गाय के गोबर का इस्तेमाल सीमा पर जवानों के लिए बंकर बनाने में किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं आरएसएस नेता ने आम लोगें को सलाह दी है कि वो गोबर को घर बनाने में सीमेंट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बातें आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहीं। साथ ही इंद्रेश कुमार ने गाय के मांस को जहर करार देते हुए दावा किया कि इसके मूत्र से कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।
इंद्रेश कुमार बुधवार को फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी दिल्ली आए थे। इस कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या आप लोग लोगों से गौमांस खाने से मना कर रहे हैं। इसके जवाब में संघ नेता ने कहा- ‘हम लोगों को सच्चाई बता रहे हैं। गाय का मांस जहर है और किसी भी धर्म में गौवध की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कहता है कि वह जहर (गाय का मांस) खाएगा तो हम उसके लिए प्रार्थना कर सकते हैं कि उसे सही समझ आए।’
इंद्रेश कुमार ने गाय को मानवता की मां करार देते हुए कहा कि इसके दूध और गोबर के काफी लाभ हैं तथा इन्हें विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इंद्रेश ने दावा किया कि विश्व की 90 प्रतिशत आबादी गाय के दूध पर निर्भर है और इसीलिए यह मानवता की मां कही जाती है।