देश के अलग अलग जगहों पर हिंसा का रूप देखने को मिल रहा है। ऐसे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया को कवरेज न करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि पंचकूला में हिंसा के दौरान मीडिया पर हुए हमले की शुक्रवार रात निंदा की, लेकिन न्यूज चैनलों को भी नसीहत दे डाली कि वे ‘‘घबराहट, तनाव और अनुचित डर’’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें। स्मृति ने एक ट्वीट में लिखा है कि मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निंदनीय है। सभी से शांति की अपील करती हूं।
Drawing attention of News Channels to Clause B of Fundamental Std. of NBSA refraining channels from causing panic, distress & undue fear.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 25, 2017