हरियाणा हिंसा पर राजनाथ सिंह ने आज बुलाई समीक्षा बैठक

0

दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  सिंह को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए। हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है। राजनाथ सिंह ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है। साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मुहैया करने का भरोसा दिलाया है

इसे भी पढ़िए :  संसद से ‘तड़ीपार’ हुए भगवंत मान

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा फैल गई। समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई। इसमें 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पंजाब और हरियाणा में हुई हिंसा की आग दिल्ली तक पहुंच गई। दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी गई। शाहदरा इलाके में डेरा समर्थकों ने डीटीसी की एक बस में भी आग लगा दी । शिष्या के यौन शोषण के मामले में पंचकूला की CBI कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में हिंसा हुई।

इसे भी पढ़िए :  अगले महीने कानपुर में आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की बैठक,यूपी चुनावों पर होगी नज़र