हालही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के होली आर्टिजन कैफे में दाखिल होकर 20 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले संदिग्ध आतंकवादियों में से एक, 21 वर्षीय रोहन इम्तियाज के पिता इम्तियाज खान बाबुल ने तारिषि जैन के माता-पिता से माफी मांगी है। इस आतंकी हमले में मारी गई भारत की तारिषि अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी और अपने पिता से मिलने ढाका गई थी।
नई दुनिया की खबर के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत में इम्तियाज खान बाबुल ने कहा, “एक भारतीय लड़की इस हमले में मारी गई। मैं केवल भारत और इस लड़की के माता-पिता से माफी ही मांग सकता हूं … मैं केवल यही कह सकता हूं कि मेरे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं।”