जम्मू-कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में 1 आतंकी गिरफ्तार, 1 ढ़ेर

0
जम्मू-कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में 1 आतंकी गिरफ्तार, 1 ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब सुरक्षाबलों ने जहां 1 आतंकी को ढेर किया, वहीं एक आतंकी ने खुद को हथियारों समेत सरेंडर कर दिया।

ये एनकाउंटर शोपियां के बारबग में हुआ। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद शनिवार शाम करीब 5.30 बजे सुरक्षाबलों की टीम बारबग गांव पहुंची। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई।

इसे भी पढ़िए :  इंसानियत फिर हुई शर्मसार! दिल्ली के योग आश्रम में 6 साल के अनाथ बच्चे के साथ सामूहिक दुष्कर्म

सर्च ऑपरेशन के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी तारिक अहमद भट्ट को ढेर कर दिया गया। जबकि हिज्बुल के ही आदिल नाम के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। आदिल हुसैन डार शोपियां के चतरपुरा गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र महज 17 साल है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता ने साफ किया मोदी सरकार का रुख और कहा, बंदूक उठानेवालों को गोली लगने का खतरा रहेगा

बताया जा रहा है कि आदिल तीन महीने पहले ही हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। शनिवार को जब एनकाउंटर शुरू हुआ तो अपने साथियों की मौत के बाद वो अकेला पड़ गया। सूत्रों के मुताबिक, आदिल के पास कोई रास्ता नहीं बचा था, जिसके चलते वो हथियार समेत सुरक्षाबलों के सामने आ गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आया सेना का कैंप, 1 जवान की मौत, 4 लापता

फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Click here to read more>>
Source: aaj tak