कोबरापोस्ट ने अपनी तहकीकात में दिखाया था कि कैसे देश के बड़े और नामी अस्पतालों में कमीशन पर मरीज खरीदने और बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। कोबरापोस्ट के खबर पर दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति ने शुक्रवार को कुछ सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए है। इन अस्पतालों पर मरीजों को अपने यहां रेफर करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग होम और छोटे अस्पतालों को कमिशन देने का आरोप है।
दिल्ली विधानसभा के सूत्रों के अनुसार, हरि नगर के विधायक जगदीप सिंह की याचिका पर, याचिका समिति ने दिल्ली मेडिकल काउंसिल और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को आरोपों की पूरी जांच करने के लिए कहा है।
यह याचिका कोबरापोस्ट द्वारा की गई स्टिंग पर आधारित है जिसमें खुलासा हुआ था कि देश भर के कई अस्पतालों में मरीजों के रेफर करने के एवज में व्यक्तिगत डॉक्टरों, नर्सिंग होम और छोटे अस्पतालों को कमीशन दी जाती है।