नई दिल्ली। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग का विमान बुधवार(5 अक्टूबर) को खराब मौसम के चलते उदयपुर हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका और एयर इंडिया की इस चार्टर्ड उड़ान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। आसमान साफ हो जाने के बाद प्रधानमंत्री ली करीब ढाई घंटे के विलंब के बाद उदयपुर पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि विमान राष्ट्रीय राजधानी से दोपहर में करीब ढाई बजे उदयपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उतरने के निर्धारित समय से सिर्फ 10 मिनट पहले ही उसे खराब मौसम के कारण लौटना पडा। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण सूत्रों ने बताया कि विमान दोबारा यहां से रवाना हुआ और सात बजकर 12 मिनट पर उदयपुर में उतर गया।
ली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कभी-कभी प्रकृति की अपनी ही योजना होती है। हम उदयपुर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर थे, लेकिन खराब मौसम और दृश्यता सीमा घट जाने के कारण हमारे विमान को वापस नई दिल्ली लौटना पड़ा। उन्होंने खराब मौसम का एक वीडियो भी पोस्ट किया जो जाहिरा तौर पर विमान से फिल्माया गया था।
विमान के दिल्ली से उदयपुर जाने में सामान्य तौर पर एक घंटे से कुछ ज्यादा समय लगता है। ली का कार्यक्रम सेलेब्रेशन मॉल जाने का था, जिसे सिंगापुर स्थित रीयल एस्टेट कंपनी कैपिटालैंड ने विकसित किया है। यह सिंगापुर की पहली कंपनी है, जिसने राजस्थान में निवेश किया है।
इसके अलावा उन्हें उदयपुर में ‘‘सेंटर आफ एक्सलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग’’ की भी शुरूआत करनी थी। चैनल न्यूज एशिया के अनुसार समझा जाता है कि उडान में देरी के कारण ली मॉल में अपने कार्यक्रम को छोटा कर सकते हैं।