जापान: आफ़िस में धान का खेत, कांफ़्रेंस रूम में टमाटर के खेत।जी हां ये एक ऐसा ऑफ़िस है जो ऑफ़िस-कम-खेत है। ये है टोक्यो स्थित पसोना ग्रुप का स्पेशल ऑफ़िस। इस ऑफ़िस में हर जगह सब्जियां और अनाज उगाए गए हैं।उगाए गए सब्जियों का ध्यान रखने के लिए 1500 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इस ऑफ़िस में काम करने वाले ब्रॉयन रसेल कहते हैं कि ‘आफ़िस के तनाव भरे माहौल से सुकून पाने के लिए थोड़ी देर के एक दूसरी दुनिया में जाना अमेजिंग है’।
आप भी देखिए इस स्पेशल ऑफ़िस को