JNU छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर लहराया लेफ्ट का परचम, चारों सीटों पर जीत हासिल की

0
JNU छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर लहराया लेफ्ट का परचम

देश और दुनिया की अग्रणी विश्वविद्यालय के तौर पर मशहूर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर लेफ्ट ने अपना परचम लहराया है। लेफ्ट यूनिटी की कैंडिडेट गीता कुमारी ने 1506 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नजदीकी उम्मीदवार को 1042 वोट मिले। उनके साथ सेंट्रल पैनल में जीतने वाले अन्य तीन उम्मीदवार भी लेफ्ट से ही है।

इसे भी पढ़िए :  खराब खाने की शिकायत करने वाला तेजबहादुर बीएसएफ़ से बर्खास्त

आपको बता दें कि, गीता कुमारी छात्र संगठन AISA का हिस्सा है। इस बार AISA, SFI और DSF साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे। यूनाइटेड लेफ्ट ने वाइस प्रेसिडेंट (सिमोन जोया खान), ज्वाइंट सेक्रेटरी (शुभांशु सिंह) और जनरल सेक्रेटरी (डुग्गीराला श्रीकृष्ण) पर भी कब्जा जमाया है।

इसे भी पढ़िए :  ABVP का ‘सेव डीयू’ मार्च शुरू, रैली के पूरे रूट पर पुलिस की भारी तैनाती

Click here to read more>>
Source: aaj tak