इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने 25 साल बाद लहराया परचम

0
इलाहाबाद

यूपी में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संपन्न छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा समर्थित संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का जादू छाया हुआ दिखा। एबीवीपी के उम्मीदवार रोहित कुमार मिश्रा अध्यक्ष चुने गए। वहीं एबीवीपी उम्मीदवार अभिषेक कुमार पांडेय योगी संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए।

इसे भी पढ़िए :  अब आम जनता के लिए खुलेंगे राष्ट्रपति भवन के दरवाजे

रोहित ने समाजवादी छात्रसभा (सछास) के अजीत यादव विधायक को मात्र 95 मतों के अंतर से हराया। रोहित को 3097 वोट मिले हैं। इससे पहले 1991 में एबीवीपी उम्मीदवार लक्ष्मीशंकर ओझा ने अंतिम बार जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

वहीं महामंत्री पद पर सछास के शिवबालक 2853 वोट हासिल कर एबीवीपी के रवि प्रताप को मात दी। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी सछास के अदील हमजा साहिल व मनीष कुमार सैनी सांस्कृतिक सचिव चुने गए।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले का पीएम मोदी ने किया निंदा

विजयी उम्मीदवारों की सूची

  • अध्यक्ष- रोहित कुमार मिश्र (एबीवीपी)
  • उपाध्यक्ष- आदिल हमजा (समाजवादी छात्रसभा)
  • महामंत्री- शिवबालक यादव (समाजवादी छात्रसभा)
  • उपमंत्री- अभिषेक पांडेय (एबीवीपी)
  • प्रकाशन मंत्री- मनीष सैनी (समाजवादी छात्रसभा)