अमेरिका की पाक को चेतावनी, ‘परमाणु का इस्तेमाल किया तो बुरा होगा अंजाम’

0
चेतावनी

भारत द्वारा पाकिस्तान पर आंतकवाद के खिलाफ कार्रवाई के बयानों के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने भारत पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी जिसके बाद अमेरिका ने उसे चेतावनी दी है। अमेरीका ने पाकिस्तान से कहा है कि एक परमाणु सक्षम देश के तौर उसे अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए। इस तरह के भड़काउ बयान नहीं देने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय फौजी की कविता- कश्‍मीर तो होगा लेकिन पाकिस्‍तान नहीं होगा, देखिए वीडियो

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के डिप्टी प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐसे मुल्क जिनके पास परमाणु क्षमता मौजूद है। परमाणु हथियारों और मिसाइलों के इस्तेमाल को लेकर उनकी साफ तौर पर ये जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले में संयम बरतें।

इसे भी पढ़िए :  राजनीतिक चोला पहनकर आतंक फैलाने की फिराक में हाफिज सईद, PAK चुनाव आयोग से साधा संपर्क

मार्क टोनर ने साफ तौर पर कहा कि ऐसे मुल्कों की जिम्मेदारी है कि वो न सिर्फ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करें बल्कि इस बारे में कोई भड़काऊ बयान भी न दें। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के डिप्टी प्रवक्ता ने ये बयान शुक्रवार को वाशिंगटन में हुई मीडिया ब्रीफ‌िंग के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में दिए।

इसे भी पढ़िए :  मौत से लड़ रहा है बगदादी, अपनो ने ही दिया जहर