भारत के समर्थन में गायक अदनान सामी पाकिस्तानियों से भिड़े

0
अदनान सामी
फाइल फोटो

उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ शिवसेना और मनसे जैसी पार्टियां भड़क गईं हैं। जिसके बाद पाक कलाकारों को भारत से हटाने की खबरे आने लगी वही एक पाकिस्तान मूल के गायक अदनान सामी जो भारत की नागरिकता हासिल कर चुके है। अदनान ट्विटर पर पाकिस्तानियों से भिड़ गए। सामी ने ट्वीट कर आतंकियों के खिलाफ की गई भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की थी।
adnan
उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री और हमारे बहादुर सैनिकों को अच्छे, सफल और परिपक्व रणनीति के तहत आतंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए बधाई। इससे नाराज कई पाकिस्तानी नागरिकों ने जवाबी ट्वीट में उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान मिलकर काम करेंगे: पाकिस्तानी पीएम

इसके बाद सामी ने भी पलटवार किया कि पाकिस्तानियों ने मेरे ट्वीट पर जिस तरह भड़ास निकाली है उससे साफ है कि वे आतंक और पाकिस्तान को एक ही समझते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर हिंसा : किसान नहीं थे मारे गए सभी लोग, पढ़िए पुलिस की गोली के शिकार हुए पांचों लोगों की पूरी कहानी