बदला मौसम का मिजाज़: केदारनाथ धाम में बर्फबारी….अब बर्फ से लगाइए ‘हर हर महादेव’ के नारे

0
बर्फबारी

केदारनाथ समेत कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिससे केदारनाथ धाम का नजारा ही बदल गया है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर और बीचोंबीचे केदारनाथ बाबा का मंदिर।

सोमवार को शाम से केदारनाथ समेत कई ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था जो बुधवार शाम तक चला। रोज़ हल्की-फुल्की बर्फबारी से केदारनाथ की शोभा में चार चांद लग गए।  केदारनाथ धाम का मौसम भी काफी ठंडा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  पीड़ित दलित परिवारों से मिले राहुल गांधी

वहीं चमोली जिले में बदरीनाथ सहित निचले स्थानों में बारिश हुई है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है।

उत्तराखण्ड समेत पूरे उत्तर भारत में मार्च महीने में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लोगों ने घरों में अभी से कूलर लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन इसी बीच उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र केदारनाथ में बर्फबारी के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। केदारनाथ में हुई बर्फबारी से आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है।

इसे भी पढ़िए :  देश के सबसे बड़े सुरंग सड़क की सबसे बड़ी कमजोरी जानिए

देहरादून के मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं। जिसके चलते तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 6 अप्रैल के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है जिसके कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी ओम का एक और बड़बोलापन, कहा- मेरे कहने पर आया था भूकंप