नौ दिन तक चलने वाले देवी मां के नवरात्रों पर दुर्गा मंदिरों, सिद्धपीठों और शक्तिपीठों की रौनक देखते ही बनती है। भगवती दुर्गा की अराधना के पर्व नवरात्र का श्रद्धालुओं में काफी महत्व है। दिल्ली में वैसे तो कई प्राचीन मंदिर हैं। लेकिन नवरात्रों में अक्सर माता के भक्त, माता जी के ऐसे मंदिरों को खोजते हैं जहाँ जाने से नौ दिनों की तपस्या सफल हो जाये।
भारत के कई मंदिर अपनी पौराणिक मान्यताओं को लेकर काफी प्रसिद्ध है। इन मंदिरों के बारे में कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ऐसे ही पांच प्रमुख मंदिर दिल्ली में स्थिति हैं। यहां धन, दौलत, संतान, सुख, शांति, सौभाग्य, समृद्धि, समपन्नता आदि सब कुछ मिलता है। भक्त माता के सामने खाली झोली लेकर आते हैं और खुशियों से भरी झोली लेकर लौटते हैं।
नवरात्र के इस शुभ अवसर पर यहां दिल्ली के कुछ प्रमुख देवी मंदिरों का परिचय दिया जा रहा है। जहां नवरात्र के दिनों में आप भी माता से मन की मुराद मांग सकते हैं। मान्यता है कि इन 9 दिनों में सच्चे मन से जो कुछ भी आप माता से मांगते हैं वो आपको जरूर मिलता है।
अगले स्लाइड में पढ़िए – दिल्ली के पांच बड़े माता के मंदिर और उनसे जुड़ी मान्यता