नवरात्रों के मौके पर घर बैठे कर लो दिल्ली के पांच मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना

0
2 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

झण्डेवालान माता मंदिर

झण्डेवालान माता मंदिर देश और दिल्ली के सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। यहां हजारों की संख्या में भक्तजन माता रानी के दर्शन करने आते है। नवरात्रों के उत्सव में यहां पर भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है। इस मंदिर के साथ एक पौराणिक कथा भी जुड़ी है एक मान्यता के अनुसार मंदिर की स्थापना से पहले इस स्थान पर चारों तरफ केवल शांत वातावरण होने के कारण कई लोग प्रशिक्षण करने इस स्थान पर आते थे और उनमें से ही एक श्री बद्रीदास जी थे जो एक व्यापारी थे और वो माता रानी के भक्त थे एक दिन बद्रीदास जी जब प्रशिक्षण में मग्न थे तब उन्हें एहसास हुआ कि इस स्थान पर एक मंदिर भूमि में विफल है और उन्होंने  भूमि की खुदवाई शुरू करवा दी। खुदवाई के समय उन्हें वहां से एक झण्डा और माता रानी की प्रतिमा वहां से मिली तब से इसका नाम झंडेवाला रख दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  यूवी के रिसेप्शन में जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत, तस्वीरों मे देखें कौन-कौन हुआ शामिल

jhandewalan-temple

2 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse