प्रद्युम्न हत्याकांड : रेयान स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों ने निकाला कैंडल मार्च

0
रेयान स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों ने निकाला कैंडल मार्च

7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या पर गुरुग्राम के रेयान स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कल प्रद्युमन के परिजनों और सैकड़ों अभिभावकों ने गुरुग्राम में कैंडल मार्च निकाला। 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या स्कूल बस के कंडक्टर ने की थी।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से प्रद्युम्न के घर तक निकले इस कैंडल मार्च में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग सभी शामिल थे। मार्च का संदेश साफ था कि प्रद्युमन को अधूरा नहीं पूरा न्याय मिले और ये न्याय तब पूरा होगा जब आरोपी बस कंडक्टर को सजा मिलेगी साथ ही प्रशासन की ओर से स्कूल पर कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़िए :  मायावती की रैली भगदड़, दो की मौत, 22 घायल 15 बच्चे लापता

हांलाकि लोगों के दबाव के बाद सरकार और स्कूल प्रशासन की ओर से कुछ कार्रवाई की गई है। स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं स्कूल की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड को ही हटा दिया गया है। स्कल ने जिस सुरक्षा एजेंसी की सेवाएं ली थी उसका रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्कूल के खिलाफ जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी का भी गठन कर दिया है, जो कल तक अपनी जांच रिपोर्ट देगी। CBSE ने भी स्कूल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। लेकिन प्रद्युमन के परिजन स्कूल का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक ने सीधे मोदी को दी चेतावनी, पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे

आपको बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्यमुन का खून से लथपथ शव टॉयलेट में मिला था। इस मामले में आरोपी स्कूल बस के कंडक्टर अशोक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैष कोर्ट ने उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी अशोक हरियाणा के घामडौज गांव का रहने वाला है। घटना से उसका गांव गुस्से में है और पूरे गांव ने अशोक और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप की सीबीआई जांच को तैयार हैं सीएम अखिलेश

Click here to read more>>
Source: ABP news