सीबीआई का छापा राजनीतिक बदले की कार्रवाई: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

0
भूपेंन्द्र सिंह हुड्डा

 

 

दिल्ली:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आवासों एवं अन्य स्थानों पर सीबीआई के छापों को भाजपा सरकार द्वारा अपने विरोधियों के खिलाफ शुरू की गई ‘‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’’ करार दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सीबीआई के छापे ‘‘उनके खिलाफ अदालत का कोई फैसला नहीं हैं’’ और वह कहानी का अपना पक्ष उचित मंच पर रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राजदेव रंजन हत्या कांड: सामने आया शहाबुद्दीन के साथ दिखने वाला शूटर, बोला- मेरे ऊपर झूठा आरोप

हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे हुड्डा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘सरकार को अपनी पूर्ण संतुष्टि तक जांच करने दीजिये। मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा और कोई बाधा उत्पन्न नहीं करूंगा ताकि सच्चाई जल्द लोगों के सामने आये।’’ उन्होंने भाजपा नीत हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अपनी विफलता को छुपाने के लिए वे कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास करके लोगों का ध्यान बंटाने की रणनीति अपना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस ने अच्छे दिन देखे हैं, वह बुरे समय से भी गुजरी है लेकिन पार्टी ने बुरे दिनों में भी अपने विरोधियों के षड्यंत्र का बहादुरी से सामना किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को यह समझना चाहिए। वो ऐसी कार्रवाई से मुझे धमकाकर मुझे झुका नहीं सकते।’’

इसे भी पढ़िए :  दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले पर तुरंत कार्रवाई करे पुलिस: खट्टर