गौ रक्षकों ने फिर मचाया आतंक, गोमांस के संदेह में ट्रक में लगायी आग

0
गौरक्षकों

 

दिल्ली:

भोपाल में गौ रक्षकों ने गौमांस ले जाने के संदेह के कारण झोरा गांव में मुर्गियों का कच्चा खाद्य पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक को आज जला दिया और वाहन मालिक को पीटा। घटना के बाद बबलू ठाकुर और गौरव ठाकुर  को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर एच सी लदिया ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हम लोगों ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की पहचान की जा रही है।’’ कुछ खबरों में आरोपियों को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया गया है, इस बारे में पूछे जाने पर लदिया ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं मालूम है।

इसे भी पढ़िए :  रोहित वेमुला ने गौरक्षकों को बताया था देश के लिए खतरा, आतंकवादियों से की थी तुलना

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हम लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने जा रहे है।’’ मुर्गियों का कच्चा खाद्य पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के मानपुर जा रहे ट्रक में झोरा गांव में कुछ गड़बड़ी हो गयी। इंस्पेक्टर ने बताया कि राजस्थान के निकट धौलपुर के रहने वाले वाहन के मालिक राजेश जैन ने चालक को एक मैकेनिक बुलाने के लिए कहा।

इसे भी पढ़िए :  10 दनों की बारिश बहा ले गयी 4 साल का सूखा, मराठवाडा में भी आयी हरियाली

हालांकि मुर्गियों को दिये जाने वाले कच्चे खाद्य पदार्थ को लोगों ने जानवरों का हड्डी और आंत जैसे अंग समझ लिया और इसके बाद कुछ स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गये।

लोगों को संदेह हुआ कि ट्रक में गौमांस भरकर उसे भोपाल से बाहर ले जाया जा रहा है। लोग दरवाजा पीटने लगे, इसके बाद जैन दूसरी तरफ से ट्रक से बाहर निकला। इसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मूसा ने भारतीय मुसलमानों को बताया बेशर्म, कहा 'हमसे जुड़ो, गोरक्षकों को सिखाओ सबक'

कुछ मिनटों के भीतर किरोसिन लाकर ट्रक पर छिड़का गया और उसमें आग लगा दी गयी। उसी समय पुलिस गश्ती दल की जीप वहां पहुंची और तत्काल बैरासिया थाने और दमकल केंद्र को सूचित किया गया।

लदिया ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को तत्काल नियंत्रण में लाया गया। आग में ट्रक के केबिन को नुकसान पहुंचा। हालांकि अधिकारी के मुताबिक मारपीट में ट्रक मालिक को ज्यादा चोट नहीं लगी।