नहीं दिखा चांद, अब गुरूवार को मनाई जाएगी ईद

0

तीस दिनों तक रोज़े रखने के बाद अब रमजान का पाक महीना समाप्त होने को है, लेकिन मंगलवार को देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नहीं दिखा। इस कारण अब ईद-उल-फितर (ईद) त्यौहार गुरुवार यानी 7 जुलाई को मनाई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  ईद के दिन मदरसे में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, कई घायल

ईद त्यौहार के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गुरुवार को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ चांद कमिटी ने भी ईद त्यौहार गुरुवार को मनाए जाने की घोषणा की है।

उम्मीद थी कि ईद का चांद मंगलवार को दिख जाएगी, लिहाजा बुधवार को ईद हो सकती थी, लेकिन चांद नहीं दिखने के कारण ईद का त्यौहार अब गुरुवार को मनाई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए केजरीवाल कल से शुरू करेंगे पंजाब यात्रा

हरियाणा सरकार ने भी ईद के मौके पर सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों में 7 जुलाई को छुट्टी की घोषणा की है, जो पहले 6 जुलाई को होनी थी।

इसे भी पढ़िए :  चीन की धमकी को नरअंदाज कर अमेरिकी नेताओं ने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात की

गौरतलब है कि सऊदी अरब सहित मध्य-पूर्व के देशों में बुधवार को ईद मनाई जाएगी। इन देशों में ईद के मौके पर तीन दिनों का अवकाश होता है।