कश्मीर में ईद के मौके पर मुबारकबाद वाले पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मारे गए कमांडर बुरहान वानी समेत कई आतंकियों की तस्वीरें लगाई गई हैंं। टीवी चैनल न्यूज 18 की खबर के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा करमियाबाद गांव में लगाए गए हैं।
आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। आपको बता दें कि रमजान के आखिरी जुम्मे (शुक्रवार) को रात को मनाए जान वाले शब-ए-क़द्र को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद में कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्यारों ने डीएसपी अयूब पंडित के सारे कपड़े फाड़ दिए थे और उनके शव को गटर में बहा दिया था। गुरुवार-शुक्रवार मध्य रात्रि के करीब हुई घटना की अगली सुबह ही डीएसपी अयूब की पहचान हो सकी। घटना के बाद घाटी में तनाव व्याप्त है और ईद को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
डीएसपी अयूब की हत्या की वजह से आसपास के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया और सात जिलों में ईद से जुड़े प्रतिबंध लगाए गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिसावालों को आम मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने से मना किया है। पुलिसवालों को कहा गया है कि वो विशेष सुरक्षा बंदोबस्त वाली मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें।
#BREAKING – #Eid Posters put up in Karmiabad village of South Kashmir’s Pulwama with photographs of Buṛhan Waṇi and other militants pic.twitter.com/fNkZrwmoU0
— News18 (@CNNnews18) June 26, 2017
गौरतलब है कि पिछले साल 8 जुलाई में मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। जिसके बाद से कश्मीर में माहौल बिगड़ गया था जो अभी तक सुधर नहीं पा रहा है। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर में 50 से ज्यादा नौजवानों ने उग्रवाद की राह अपनाई है। अभी हाल ही में बुरहान वानी की जगह लेने वाला सबजार भट्ट भी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारा गया था।