जेटली ने सौंपी नौसेना को ये खास मिसाइल, बौखलाया चीन

0

भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद लंबे समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के कारण दोनों देशों में कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है। इस तनातनी के बीच रक्षामंत्री अरुण जेटली ने नौसेना को एक खास मिसाइल सौंपी जो भारत के लिए बहुत अहम है। इस दौरान जेटली ने कहा भौगोलिक स्थिति की वजह से भारत को हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहना है। उन्होंने इसे सबसे अच्छा डिफेंस बताया। जेटली ने कहा कि समूचे देश को सशस्त्र बलों में विश्वास है जो दुनिया की कुछ बेहतरीन परंपराओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी तैयारियों के हिस्से के तौर पर हमें अपने सुरक्षा बलों को सभी जरूरी साजो-सामान से लैस करने की जरूरत है। जेटली यहां जमीन से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की एक मिसाइल को भारतीय नौसेना को सौंपने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

इसे भी पढ़िए :  अपनी शक्ति का विस्तार करने में जुटा भारतीय सेना

Click here to read more>>
Source: zee news