वेंकैया नायडू के निशाने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा- आपका बहिष्कार ‘तानाशाही’ है, पीएम मोदी नहीं

0
तीन तलाक़
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तीन तलाक़ पर सरकार और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में तकरार जारी है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि लोग तीन तलाक़ को ख़त्म करना चाहते हैं। इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए, सवालनामा जारी करने के लिए लॉ कमीशन पर उठ रहे सवालों पर नायडू ने कहा कि लॉ कमीशन पर आपत्ति ग़लत है। महिलाओं को समान अधिकार दिलाना हमारा लक्ष्य है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा कि कुछ लोग तीन तलाक़ और यूनीफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री का नाम घसीटना ग़लत है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आंतकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए 4 दहशतगर्द

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री को तानाशाह बताया जा रहा है और उन पर मुद्दे को भटकाने का आरोप लग रहा है लेकिन ऐसी उम्मीद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से नहीं थी। क्यों नहीं वह सिर्फ इस मुद्दे तक सीमित रखकर अपनी राय रख रहे हैं। सरकार भी चाहती है कि इस मामले पर देश भर में चर्चा और बहस हो। केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि बोर्ड इस पर राजनीतिक क्यों होता दिख रहा है। पीएम को मत घसीटिए, अपना तर्क रखिए, प्रजातंत्र में सबको अपनी राय रखने का हक़ है।

इसे भी पढ़िए :  इन वजहों से 30 साल तक सत्ता में रहना चाहते हैं पीएम मोदी!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse