दस दिन बाद आज गणपति की विदाई, जाने विसर्जन का मुहूर्त

0

आज पूरे देश में गणेश विसर्जन किया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई में लाखो लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस किसी भी चूक से बचना चाहती है, इसीलिए सीसीटीवी और ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

वही राजधानी दिल्ली में भगवान गणेश की प्रतिमाएं विसर्जित करने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंचेंगे. जिसके कारण कई इलाकों में जाम की स्थिति भी खड़ी हो सकती है. वजीराबाद, आइटीओ आदि यमुना घाट पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ जुटने की संभावना है. लिहाजा प्रशासन ने वजीराबाद और आईटीओ स्थित यमुना घाट में गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बांस और रस्सी से रेलिंग लगाई है. जिससे लोग गहरे पानी में नहीं जा सकें.

इसे भी पढ़िए :  शहीद कैप्टिन के पिता ने पूछा-'शहादत कब तक'? मां बोली- 'PM ने नहीं लिया बदला तो मैं लूंगी'

विसर्जन का मुहूर्त

दोपहर 1 बजे से 2:20 बजे तक

दोपहर 3:30 बजे से रात 8 बजे तक

बप्पा का विसर्जन करने से पहले भगवान गणेश की आरती की जाती है. तिलक लगाकर, फल और मोदक चढ़ाकर मंत्रो का उच्चारण करते हैं. इसके बाद भगवान को चढ़ाया गए फल और मिठाई को लोगों को बांटा जाता है.पूजा स्थान से गणपति की प्रतिमा को उठाएं. साथ में फल, फूल, वस्त्र और मोदक रखें. इस पूजा में दीपक, धूप, पुष्प, चावल और सुपारी को एक लाल कपड़े में बांध कर रख लें. जिसे विसर्जन के दौरान प्रयोग करें.

इसे भी पढ़िए :  ट्रैफिक से बचने के लिए अनिल कपूर ने 'लोकल ट्रेन' से किया ट्रेवल, देखें तस्वीरें

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK