गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की निर्मम हत्या के बाद देशभर के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। इस मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक स्कूल में बच्चे की हत्या और बच्ची के साथ बलात्कार की घटनाएं काफी चिंताजनक है। जावड़ेकर ने कहा ”मैं खुद से बहुत दुखी हूं, मेरी भी पोती स्कूल जाती है।” उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के उपायों पर विचार कर रही है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई के स्कूलों को मंत्रालय की ओर से फिर सुरक्षा संबंधी निर्देश भेजे जा रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने जो जवाब मांगा है उसे भी भेज रहे है। जावड़ेकर ने कहा ‘एक और विचार मन में आया है कि क्यों ना स्कूल बस की ड्राइवर के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी महिला हो, जिससे सुरक्षा की स्थिति कुछ बेहतर हो जाए।”