राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी के कुछ लोग मेरे खिलाफ एजेंडा चलाते हैं

0

अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह (भारतीय समयानुसार) बार्कली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को संबोधित किया। यहां उन्होंने भारत की ताकत के बारे में बताया। देश के विकास को लेकर अपना विजन रखा, लेकिन वर्तमान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि देश में सांप्रदायिक और ध्रुवीकरण करने वाली ताकतें सिर उठा रही हैं। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जल्दबाजी में जीएसटी लागू करने से देश की अर्थव्यवस्था का पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया है। पार्टियों में वंशवाद से जुड़े एक सवाल पर राहुल ने कहा कि पूरा देश ही ऐसा चल रहा है। उन्होंने इसके लिए अखिलेश यादव, स्टालिन से लेकर अभिषेक बच्चन तक के नाम गिनाए।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी मसूद अजहर पर भारत के बैन की मांग को पाक ने बताया, 'राजनीति से प्रेरित'

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK