‘ढोंगी बाबाओं’ के बाद अब आएगी ‘फर्जी मौलानाओं’ की लिस्ट!

0
राम रहीम (फ़ाइल पिक्चर)

कुछ दिनों पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कुछ फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की थी। राम रहीम के रेप में दोषी पाए जाने और सजा के ऐलान के बाद परिषद ने एक बैठक कर ऐसी लिस्ट बनाने का फैसला किया था। अखाड़ा परिषद के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी फर्जी मौलानाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जल्द ही एक प्रस्ताव बोर्ड के सदस्यों के सामने रखा जाएगा। इस संबंध में एआईएमपीएलबी के कार्यकारी सदस्य मौलाना ने जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  गुरमीत राम रहीम जेल की रोटी नहीं आ रही रास, खा रहा है ये पकवान!

मौलाना खालिद ने आगे कहा, आजकल टीवी पर बहुत सारे मौलाना और मौलवी दिख रहे हैं जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। वो बस एक टोपी पहनकर और दाढ़ी बढाकर टीवी पर बोलने पहुंच जाते हैं। इनके पास इस्लाम और शरिया का कोई ज्ञान नहीं है, जिससे ये मुस्लिम समुदाय की बदनामी का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वो आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के समक्ष फर्जी मौलवी और मौलाना के खिलाफ प्रस्ताव रखेंगे, ताकि फर्जी मौलानाओं पर सख्त कार्रवाई की जा सके और टेलीविज़न डिबेट में सत्यापित लोग ही शामिल हो सकें.

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक को ‘फर्जी’ बताकर फंसे संजय निरूपम, लोगों ने किया विरोध, पार्टी ने भी किया किनारा

 

Click here to read more>>
Source: zee news